• माँ से सीखे मार्केटिंग के गुर ,मलेशिया में पहली महिला पायलट इनकी कंपनी की है


      •  नाम--  तान श्री एंथोनी फ्रांसिस "टोनी"  फर्नाडिस
      • जन्म-- 30  अप्रैल 1964,कुआलालपुर,मलेशिया
      • शिक्षा-- लंदन ,स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स
      • परिवार-- क्लो (पत्नी)  देबोराह ली बर्जस्ट्रॉम (पूर्व                 पत्नी)   स्टेफ़नी और स्टीफन (बेटा-बेटी)

"मैं जब छह साल की उम्र का था, तब मैंने पिता से कहा था की आगे जाकर एयरलाइंस शुरू करूँगा । पिता पेशे से डॉक्टर थे। उन्होंने मेरी बात को नजरअंदाज कर दिया और कहा, " तुम पहले हिल्टन होटल की कौकरी तो करके बताओ । मैंने अपने सपनो पर विश्वास रखना जारी रखा । मैं अपने प्रत्येक कर्मचारी और अपने जीवन से जुड़े हर शख्स से असंभव सफलता हासिल करने में विश्वास रखने के लिए कहता हूँ।
यही ताकत है जिससे आप खुद अपनी सफलता की कहानी लिख सकते हैं।' ये कहना है एयर एशिया के ( CEO )  टोनी फर्नाडिस का जो अपने कर्मचारियों के बीच अपनी सकारात्मक सोच के लिए जाने जाते हैं।

               •  नहीं तो बन जाते डॉक्टर  


टोनी के पिता गोवा से थे, जबकि माँ मलेशियाई मूल की थी। पिता चाहते थे बीटा डॉक्टर बने, लेकिन टोनी ने खुद का अपना कॅरिअर तय किया। 12 साल की उम्र में वह पढ़ने के लिए इंग्लैंड चले गए। लंदन स्कूल ऑफ़  इकोनॉमिक्स से शिक्षण पूरा किया। टोनी बचपन में माँ के साथ टॉपर वेअर का सामान बेचने जाते थे। माँ पेशे से मार्केटिंग का काम करती थी। टोनी कहते है, "माँ"  की मार्केटिंग की कला इतनी ज़बर्दस्त थी की उनका बस चलता तो वह किसी एस्किमो को बर्फ तक बेच दें।

           •  दो साल के अंदर घाटे से बहार आ                           गई एयर एशिया

उन्होंने वर्जिन कम्युनिकशंस और फिर वार्नर ब्रदर्स के साथ भी कुछ समय तक काम किया । 2001 में जब 9/11  हमले के समय एयरलाइंस उद्द्योग संघर्ष के दौर में था, तब टोनी ने एयर एशिया खरीदी । सरकारी कंपनी एयर एशिया तब घाटे में चल रही थी । लगातार मेहनत के साथ टोनी ने दो साल के अंदर ही कंपनी को घाटे से बहार निकल लिया । टोनी फर्नाडिस की पहल पर एयर एशिया ने मलेशिया की पहली महिला पायलट नियुक्त की ।

         • जब पहले विमान हादसे पर टूट गए थे 


2014 में हुए एयर एशिया विमान क्यूजेड 8501 के हादसे ने टोनी फर्नाडिस को भावनात्मक रूप से तोड़ दिया था । इस हादसे में 155 लोग मारे गए थे । खबर सुनते ही वे खूब रोये । एक साक्षात्कार में टोनी ने बताया की वह अभी भी हादसे से पीड़ित परिवारों के संपर्क में है और सभी से अपना मोबाइल नंबर साझा किया है ।

               • केवल दो कारों के मालिक 

Ekशख्स ने एयर एशिया के ( CEO ) टोनी को 10 कारों की पार्किंग की सुविधा वाला घेर बेचने की पेशकश की । लईकिन वह यह जानकार हैरान रह गया कि टोनी के पास केवल दो कारें ही है

               • खाने को मानते है कमजोरी  

   टोनी खुद को चॉकलेट फैन कहते है । खाना उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है । कुछ महीनो पहले उन्होंने  नौ किलो तक वजन कम किया । वजन घटने के लिए खूब मेहनत की । टोनी ने कुछ महीनो में अपना बॉडी फ़ैट 43 फीसदी से कम कर 24 फीसदी कर लिया । उन्होंने कहा, मैं 50 हजार मेराथन दौड़ सकता हूँ लेकिन फिटनेस  बरक़रार रखने के लिए सबसे जरूरी है पौस्टिक खाना उनकी योजना एयर एशिया छोड़ने के बाद खाने के प्रति लोगो को जागरूक करने की है ।

• चर्चा में -- हाल में सीबीआई ने एयर एशिया के खिलाफ                      केस  किया है 


Comments

Popular posts from this blog

• प्रवचन और मुल्ला नसरुद्दीन ...

• अनोखी गुरुदक्षिणा

• ￶हौसलों से ￶बुलंदियों तक ( sapna choydhary biographi )